MP Itarsi : इटारसी : इटारसी से 15 किलोमीटर दूर ग्राम मेहराघाट स्थित शासकीय प्राथमिक शाला भवन जर्जर हालत में पहुँच गया है।लगातार बारिश होने से शाला के कमरों को छतों से पानी टपक रहा है
शाला में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को छाता लगाकर कमरों में बैठाना पड़ रहा है।छतों से पानी टपकने की वजह से पहली कक्षा से लेकर पांचवी तक के विद्यार्थियों को एक ही कमरों में बैठाकर शिक्षकों द्वारा पढ़ाया जा रहा है।जिस एक कमरे में विद्यार्थी बैठकर पड़ रहे है,उसकी छत से भी पानी टपक रहा है।
मध्यप्रदेश की सरकार सर्व शिक्षा अभियान चलाकर शासकीय स्कूलों की दशा सुधारने में प्रतिवर्ष करोड़ो रूपये खर्च कर रही है।लेकिन स्कूलों को दशा सुधर नही रही है।
MP Itarsi
कही स्कूल भवन जर्जर हालत में है तो कही स्कूल परिषर बारिश में तालाबों में तब्दील हो गये है।हम ऐसे ही एक स्कूल की दुर्दशा को बता रहे है।जहाँ बच्चे छत पर से टपकते पानी के बीच
बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर है। इटारसी से सटे ग्राम मेहराघाट के शासकीय प्राथमिक शाला की हम बात करे तो यह भवन 25 वर्ष पुराना हो गया है।शाला के कमरों की यह हालत हो गई है
Ashok Nagar News : ये कैसा स्कूल बच्चों के हांथ में किताबों की जगह झाड़ू
कि छत से पानी टपक रहा है। और इसी पानी टपके छत के नीचे बच्चे छाता लगाकर पढ़ाई कर रहे है।शाला के प्रधान पाठक ने छत से पानी टपकने की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों को लिखित में की है,लेकिन छत के मरम्मत कार्य करने की वजह उन्हें वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आश्वास दिया जा रहा है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.