डबरा, कमलेश सोनी
MP Gwalior News : ग्वालियर : ग्वालियर जिले के भितरवार नगर में युवा पीढ़ी नशे की लत में लगातार अपना भविष्य खराब करने में लगी है यह 16 साल से 30 साल का हर दूसरा युवा नशे का आदि हो चुका है नशेड़ियों से उनके घर परिवार के सदस्य भी परेशान है कई नसेडिओ ने आत्महत्या तक कर ली और कईओ ने कई बार आत्महत्या करने की प्रयास किए, नसेडियो से नगर में माहौल भी भयभीत रहता है,
MP Gwalior News : महिलाएं बच्चियों अपने आप को असुरक्षित महसूस करती हैं नशे का मुद्दा कई बार शांति समिति की बैठक में भी नगर के राजनेता जनप्रतिनिधि समाजसेवी उठा चुके हैं उसके बाद भी पुलिस नशेड़ियों के खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई नहीं कर रही है इसी कारण लगातार नशे की लत से नगर में क्राइम भी बढ़ता जा रहा है
ऐसा ही मामला एक सामने आया जिसमें एक महिला अपने पति की नशे की लत छुड़वाने के लिए पुलिस थाने के बार-बार चक्कर काट रही पुलिस से गुहार लगा रही है मेरे पति की नशे की लत छुड़वाए उन पर कार्यवाही करे और जो नशे का कारोबार कर रहे हैं उन पर कार्यवाही करें
आपको बता दें भितरवार निवासी एक महिला ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि मेरा पति नशे का आदी है और आए दिन मेरे साथ मारपीट करता है और मेरे से जबरदस्ती पैसे ले जाकर नशा करके आता है मेरे मायके से मिले गहने तक बेच दिए मैं बहुत दुखी
हूं मेरे पति के खिलाफ कार्यवाही करें वहीं महिला ने आवेदन में पुलिस पर नशे का कारोबार करने के भी गंभीर आरोप लगाए हैं नगर में नशे की पिनक में लगातार युवा आत्महत्याए करने का प्रयास कर रहे हे दो दिन पूर्व एक युवक पार्वती नदी के करैरा रोड़ वाले
पुल पर से नदी में कूदा, हुआ गंभीर घायल हुआ युवक सिलोचन पंचर जोड़ने वाला सॉल्यूशन सूंघने वाले नशे का आदी है एक हफ्ते पहले भी एक नशेड़ी अपने घर में ही नशा करके फांसी पर झूल कर मर चुका है, इसके पहले भी एक दो घटनाएं नशे के कारण हो
चुकी हैं जिनमें मौत भी हो चुकी हैं, सवाल यह है कि क्यों नहीं लग रही भितरवार में नशे की बिक्री पर रोक, प्राप्त जानकारी के अनुसार भितरवार में गांजा, चरस स्मेक, सिलोचन, कच्ची अवैध शराब धडल्ले से जगह जगह पर उपलब्ध है, जिम्मेदार सब कुछ
जानकर भी मौन हैं, आखिर किस के इशारे पर चल रहा है नशे का काला कारोबार, जिसकी चपेट में आकर युवा अपनी जीवन लीला तक समाप्त कर रहे हैं, हालांकि इस पूरे मामले में थाना प्रभारी का कहना है कि अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ लगातार हमारा
अभियान चालू है महिला का आवेदन अभी मुझे प्राप्त नहीं हुआ लेकिन आपके द्वारा यह मामला संज्ञान में लाया गया है तो मैं महिला से संपर्क कर जो भी नगर में अवैध मादक पदार्थों का क्रय विक्रय कर रहे हैं उन पर कार्रवाई करेंगे और महिला के पति से भी पूछताछ कर जानकारी जुटाएंगे और आगे की कार्रवाई की जाएगी
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.