MP Gwalior News : स्पा सेंटर में पुलिस के 3 जवानों ने जमकर मचाया उत्पाद, मौजूद महिलाओं से छेड़खानी भी....जानें पूरा मामला
ग्वालियर, भूपेन्द्र भादौरिया
MP Gwalior News : ग्वालियर के एक स्पा सेंटर में ट्रैफिक पुलिस के तीन जवानों ने जमकर उत्पाद मचाया और स्पा सेंटर में मौजूद महिलाओं से छेड़खानी करते हुए मारपीट भी की घटना स्पा सेंटर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई वही स्पा सेंटर के स्टाफ के द्वारा पुलिस को शिकायत की गई

MP Gwalior News : जिस पर तीनों ही पुलिस कर्मियों पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच की गई तो पता चला तीनों ट्रैफिक पुलिसकर्मी मुरैना जिले में पदस्थ हैं जो ग्वालियर के गोविंदपुरी इलाके में स्थित स्पा सेंटर में अपनी कार से पुलिस यूनिफॉर्म में पहुंचे इसके बाद ट्रैफिक पुलिस
कर्मी आरक्षक आशुतोष सिकरवार, रामकुमार गुर्जर, और नरेंद्र ने स्पा सेंटर में सर्विस ली बाद में महिला स्टाफ से छेड़खानी शुरू कर दी और कार से भाग निकले घटना की शिकायत पर विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने तीनों ही पुलिस कर्मियों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
उसके बाद ग्वालियर पुलिस ने मुरैना पुलिस को सीसीटीवी फुटेज के आधार तीनों पुलिस जवानों के कर के रूट को ट्रेस किया तो तीनों ही पुलिसकर्मी मुरैना की तरफ भाग ते देखे गए इसके बाद पुलिस ने इन तीनों ही आरक्षकों को पकड़ लिया और अब इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के साथ विभागीय कार्यवाही की जा रही है.
