
भोपाल। MP Global Investor Summit 2025: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मानव संग्रहालय में सोमवार से शुरु हुए दो दिवसीय ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट का आज मंगलवार को समापन होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS 2025) का शुभारंभ किया गया था, जिसमें आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे।
MP Global Investor Summit 2025: समिट के समापन के मौके पर शाह एमपी में निवेश करने वाले निवेशकों से चर्चा भी करेंगे। बता दें कि दो दिवसीय समिट मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों पर केंद्रित है। समिट में देश विदेश कई कई बड़े उद्योगपति और विदेशी प्रतिनिधि शामिल हुए हैं।
MP Global Investor Summit 2025: मिनट टू मिनट कार्यक्रम
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शाम 4 बजे भोपाल के राजाभोज विमानतल के स्टेट हैंगर पहुंचेंगे। यहीं से शाम 4:20 से 04:30 अमित शाह एमपी पवेलियन और एक्सपीरियंस जोन का दौरा करने पहुंचे। 4:30 बजे समापन सत्र हॉल में आगमन होगा। 4:30 से 04:32 बजे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, शाह का स्वागत करेंगे। 4:32 से 4:37 बजे मुख्य सचिव अनुराग जैन फॉरवर्ड मध्य प्रदेश पर प्रजेंटेशन देंगे।
शाम 4:37 से 04:40 बजे ‘मध्य प्रदेश- अनंत संभावनाएं’ पर वीडियो प्रसारण और 04:40 से 05:00 बजे प्रमुख उद्योगपतियों का संबोधन होगा। 5 से 05:10 बजे सीएम डॉ मोहन का समापन संबोधन होगा। इसके बाद 5:10 से 5:45 बजे अमित शाह संबोधन करेंगे। 5:45 से 5:50 बजे धन्यवाद संबोधन के बाद शाम 6:00 से 06:30 बजे मीडिया ब्रीफिंग होगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.