
MP Damoh News : स्कूल से लापता हुई 2 नाबालिग छात्राएं, परिजनों की शिकायत के बाद तलाश में जुटी पुलिस....
MP Damoh News : दमोह : MP दमोह जिले में फिर एक बार स्कूल से छात्राओं के गायब होने का मामला निकलकर सामने आया है…. दरअसल शहर के एमएलबी स्कूल से शुक्रवार को दो नाबालिग छात्राओं के गायब होने की खबर सामने आई थी…
जिसके बाद छात्राओं के परिजनों ने सिटी कोतवाली थाने में गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज कराई थी….जिसके बाद से सिटी कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है
और देर रात तक पुलिस अमला एमएलबी स्कूल के सीसीटीवी फुटेज खंगालता रहा..लेकिन पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला…
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के नया बाजार 1 निवासी वंशकार समाज की एक बालिका और असाटी वार्ड निवासी लोधी समाज की एक बालिका नगर के एमएलबी स्कूल में कक्षा 9वी की छात्राएं बताई जा रही
है…छात्राओं के परिजनों ने शुक्रवार की सुबह दोनों छात्राओं को स्कूल के मेन गेट पर छोड़ा था…. लेकिन स्कूल की छुट्टी होने के बाद देर शाम तक जब छात्राये घर वापस नहीं लौटी तो चिंतित परिजन स्कूल पंहुचे…
परिजनों ने शुरू की छात्राओं की खोजबीन…
छात्राओं के घर न लौटने से आशंकित परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की और स्कूल सहित आसपास के इलाके और अपने रिश्तेदारों में भी बच्चियों के संबंध में जानकारी जुटाई लेकिन उनकी कोई भी जानकारी परिजनों को नहीं मिली
जिसके बाद परिजनों ने शुक्रवार की दरम्यानी रात में ही मामले की शिकायत सिटी कोतवाली थाना में दर्ज कराई….फिलहाल पुलिस ने मामले में बीएनएस की धारा 137 के तहत मामला दर्ज कर लिया है…
स्कूल के सीसीटीवी मिले बंद….
वही इस मामले में एमएलबी स्कूल प्रबंधन की व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं…. लापता बालिकाओं के परिजनों की माने तो जब उनके द्वारा बच्चियों की तलाश की जा रही थी तो स्कूल के सीसीटीवी बंद होने की बात सामने आई
जिसके चलते उन्हें बच्चों के संबंध में कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है वहीं दूसरी ओर एक साथ दो नाबालिगों के गायब होने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली थाना प्रभारी आनंद सिंह ठाकुर अपनी टीम के साथ देर
रात तक संबंधित स्थान के सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए गुमशुदा बालिकाओं के संबंध मैं जानकारी जुटा रहे हैं….
Balrampur News : भीड़ ने महिला एएसपी को पीटा, लाठी छीनी, चप्पल से भी मारा….