
MP Crime : शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में देहात थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 करोड़ 21 लाख 60 हजार रुपये कीमत की 30 किलो 295 ग्राम अवैध चरस की खेप पकड़ी है। इस कार्रवाई में तस्कर संदीप सिंह सिख को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसने पूछताछ में नेपाल से चरस की तस्करी का खुलासा किया।
MP Crime : पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि डीजीपी कैलाश मकवाना के निर्देश पर शिवपुरी पुलिस ने नशे के खिलाफ सख्त अभियान चलाया है। साल 2025 में अब तक 10 करोड़ रुपये कीमत के अवैध मादक पदार्थ जब्त किए जा चुके हैं। इस ताजा कार्रवाई में देहात थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कोटा-झांसी फोर लेन पर मझेरा गांव के पास एक संदिग्ध व्यक्ति नशीले पदार्थ बेचने के लिए खड़ा है।
MP Crime : थाना प्रभारी के निर्देशन में तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी संदीप सिंह सिख को पकड़ा। उसके कब्जे से दो बैगों में 60 पैकेट चरस, कुल वजन 30 किलो 295 ग्राम, बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 6 करोड़ 21 लाख 60 हजार रुपये है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पूछताछ में संदीप सिंह सिख ने बताया कि यह चरस नेपाल से लखनऊ के मोहन ठाकुर के जरिए मंगवाई गई थी।
MP Crime : मोहन ठाकुर टमाटर की आड़ में नेपाल से चरस की तस्करी करता है। पुलिस अब मोहन ठाकुर की तलाश में जुट गई है, जो लखनऊ का निवासी बताया जा रहा है। संदीप सिंह सिख का पहले भी नशे की तस्करी में आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। वह गुना जिले के केंट थाने में अफीम तस्करी के मामले में पकड़ा जा चुका है। इसके अलावा, शिवपुरी के कोलारस थाने में भी उसके खिलाफ मामले दर्ज हैं।