MP Crime : ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक प्रेम का मामला खूनी हादसे में बदल गया। गिरवाई थाना क्षेत्र की छोटे बाबा की पहाड़ी में रहने वाली निशा कुशवाहा (22) की 20 जनवरी को दोपहर अज्ञात हमलावर ने निर्मम हत्या कर दी। पुलिस जांच में पता चला कि यह अपराध निशा के ही पड़ोस में रहने वाले प्रेमी समीर कुशवाहा ने किया था।
MP Crime : पुलिस के अनुसार, समीर ने निशा से शादी करना चाहा था, लेकिन उसकी शादी किसी और से तय हो गई थी, जो केवल दो महीने बाद यानी अप्रैल में होने वाली थी। शादी की जानकारी पाकर बौखलाए समीर ने निशा के घर घुसकर पहले धारदार हथियार से उसके गले पर तीन वार किए। इसके बाद उसने बाहर जाकर बड़ा पत्थर लाकर निशा के चेहरे पर दे मारा, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
MP Crime : पुलिस ने आरोपी समीर को करहिया क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार किया और बताया कि प्रेम में बौखलाहट में उसने यह हिंसक कदम उठाया। समीर को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
