MP Crime : ग्वालियर। शहर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता नजर आ रहा है। बीते 24 घंटे में हत्या की तीसरी वारदात सामने आने से ग्वालियर दहल उठा है। ताजा मामला कंपू थाना क्षेत्र के नौगांव मार्ग पुलिया के पास का है, जहां रेलवे ट्रैक से सटी झाड़ियों में एक युवक का गोलियों से छलनी शव बरामद हुआ।
MP Crime : बुधवार देर रात राहगीरों ने झाड़ियों में खून से सना शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि करीब 25 वर्षीय युवक आलती-पालथी मारकर बैठी अवस्था में था और उसका सिर जमीन से टिका हुआ था। युवक के सिर के पीछे से गोली मारी गई, वहीं एक खोखा अब भी सिर में फंसा हुआ मिला है।
MP Crime : घटनास्थल से शराब की खाली बोतलें और गिलास मिलने से साफ संकेत हैं कि हत्या से पहले वहां जमकर पार्टी हुई थी। पुलिस की शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि शराब के नशे में विवाद के बाद वारदात को अंजाम दिया गया। वहीं दूसरी थ्योरी के मुताबिक यह ब्लाइंड मर्डर हो सकता है, जिसमें आरोपी ने युवक को बहला-फुसलाकर यहां बुलाया, शराब पिलाई और नशे में धुत होने पर पीछे से गोलियां मार दीं।
MP Crime : पुलिस को घटनास्थल से एक बाइक भी मिली है, जिसका नंबर घाटीगांव के एक व्यक्ति के नाम दर्ज है, जिसकी दो साल पहले मौत हो चुकी है। मृतक के गले में सोने की चेन, पटिया वाले बाबा का लॉकेट और हाथ में स्मार्टवॉच सुरक्षित मिली, जिससे साफ है कि हत्या का मकसद लूट नहीं था।
MP Crime : हालांकि, हत्यारे मृतक का मोबाइल फोन अपने साथ ले गए, ताकि उसकी पहचान और लोकेशन ट्रेस करने में देरी हो सके। बाद में जांच में मृतक की पहचान संतोष गिरी, निवासी जखोदा गांव, घाटीगांव, के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है और उनके बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।
