MP Crime : कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले के कैमोर क्षेत्र में उस समय दहशत फैल गई जब बजरंग दल कार्यकर्ता और बीजेपी नेता निलेश रजक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए।
MP Crime : बता दें कि घटना एसीसी सीमेंट प्लांट के पास, बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने हुई। निलेश रजक अपनी बाइक से गुजर रहे थे तभी दूसरी बाइक में सवार बदमाशों ने उन पर नजदीक से गोली चला दी। गोली लगते ही निलेश मौके पर गिर पड़े और उनकी मौत हो गई। हत्या की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी मच गई। बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए।
MP Crime : कैमोर में आक्रोश और तनाव का माहौल है, स्थानीय लोगों ने विरोध में बाजार बंद करने की चेतावनी दी है। घटना के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसडीओपी वीरेंद्र धुर्वे ने बताया कि मामले में जांच जारी है और आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फुटेज में बाइक सवार हमलावर स्पष्ट नजर आ रहे हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






