
MP Crime : भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। रतलाम से इलाज के लिए भोपाल आए एक दंपति की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई। पत्नी शोभा आदिवाल का शव घर में संदिग्ध अवस्था में मिला, जिसके गले पर नाखून के निशान पाए गए, जबकि पति जीवन आदिवाल का शव घर से 7 किलोमीटर दूर बागली रोड पर एक पेड़ से लटका हुआ मिला। पुलिस को आशंका है कि यह हत्या के बाद आत्महत्या का मामला हो सकता है। इस दुखद घटना ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है, क्योंकि तीन महीने पहले दंपति की 16 वर्षीय बेटी ने भी रतलाम में आत्महत्या कर ली थी।
MP Crime : जानकारी के अनुसार, रतलाम के जमनिया शंकर गांव निवासी जीवन आदिवाल 34 वर्ष अपनी पत्नी शोभा आदिवाल 32 वर्ष के इलाज के लिए तीन दिन पहले भोपाल आए थे। दंपति अपने भाई जितेंद्र के मिसरोद क्षेत्र के गणेश नगर स्थित घर पर ठहरे थे। शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे, उनका 10 वर्षीय बेटा घर से बाहर खेलने गया था। इसी दौरान शोभा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनके गले पर नाखून के निशान और चोट के निशान मिले, जिससे हत्या की आशंका प्रबल हो गई।
MP Crime : पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची मिसरोद पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो जीवन आदिवाल घर पर नहीं मिला। करीब एक घंटे बाद पुलिस को सूचना मिली कि बागली रोड पर एक पेड़ से व्यक्ति का शव लटक रहा है, जिसकी पहचान जीवन आदिवाल के रूप में हुई। पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि जीवन ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की और फिर पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
MP Crime : पुलिस और स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, तीन महीने पहले जीवन और शोभा की 16 वर्षीय बेटी ने रतलाम में आत्महत्या कर ली थी। इस घटना के बाद से दंपति गहरे अवसाद में थे। उनके बेटे ने पुलिस को बताया कि घटना से पहले जीवन बाथरूम में नहा रहा था और उसने शोभा को साबुन लाने के लिए बुलाया था।
MP Crime : इसके बाद जीवन घर से बाहर निकल गया, और जब बेटा वापस लौटा तो उसने अपनी मां को मृत अवस्था में पाया। मिसरोद थाना प्रभारी संदीप पंवार ने बताया कि दोनों मौतों के कारणों की जांच की जा रही है। शोभा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, और रिपोर्ट आने के बाद हत्या या अन्य कारणों की स्थिति स्पष्ट होगी।