MP Crime : ग्वालियर। शीतला माता रोड की झाड़ियों में मिले संतोष गिरी गोस्वामी के अंधे कत्ल का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। यह हत्या नहीं, बल्कि प्यार, धोखा और साजिश की खौफनाक पटकथा थी, जिसकी मास्टरमाइंड खुद मृतक की पत्नी रीना निकली। रीना ने अपने शादीशुदा प्रेमी अमित खान के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची। शराब पार्टी के बहाने बुलाकर संतोष को नशे में किया गया और फिर सिर, कनपटी व पेट में तीन गोलियां उतार दी गईं। वारदात के बाद प्रेमी ने कॉल कर कहा-“तेरी प्रॉब्लम खत्म।”
MP Crime : ऐसे खुली हत्या की परतें-
21 जनवरी की रात कंपू थाना पुलिस को शीतला माता रोड पर झाड़ियों में एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि युवक के सिर में तीन गोलियां मारी गई थीं। घटनास्थल से एक स्मार्ट वॉच और बाइक बरामद हुई। बाइक नंबर ट्रेस करने पर मृतक की पहचान संतोष गिरी गोस्वामी, निवासी जखोदा (घाटीगांव) के रूप में हुई। शव की पहचान के दौरान मृतक के पिता विजय गिरी ने बहू रीना पर संदेह जताया। हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो साजिश की परतें खुलती चली गईं।
MP Crime : मायके में पनपा रिश्ता, बना कत्ल की वजह-
रीना ने बताया कि संतोष नशे का आदी था और मारपीट करता था, इसलिए वह मायके में रह रही थी। वहीं पड़ोसी अमित खान से उसका प्रेम संबंध हो गया। संतोष इस रिश्ते में बाधा बन रहा था, इसलिए 7–8 दिन पहले हत्या की योजना बनाई गई। चार दिन पहले बेटे के जन्मदिन पर संतोष ने वीडियो कॉल कर रीना को घर लौटने को कहा-लेकिन उसे नहीं पता था कि उसकी मौत तय हो चुकी है।
MP Crime : शराब पार्टी, फिर गोलियां-
मंगलवार रात अमित ने दोस्त सन्नी के साथ संतोष को शराब पिलाने के बहाने नौगांव शीतला माता रोड पर बुलाया। नशा चढ़ते ही संतोष पर तीन गोलियां दाग दी गईं। हत्या के बाद अमित ने रीना को कॉल कर कहा-“तेरी प्रॉब्लम खत्म कर दी।”
MP Crime : सबूत मिटाने की कोशिश-
रीना ने पकड़े जाने के डर से पुरानी सिम तोड़ दी, कॉल और वीडियो चैट डिलीट कर दीं और केवल व्हाट्सएप कॉल से संपर्क रखा। पुलिस ने आरोपी अमित की घेराबंदी की, लेकिन वह मोहना के जंगलों में फरार हो गया।
MP Crime : कार्रवाई जारी-
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर पत्नी रीना और सन्नी को हिरासत में लिया है। फरार मुख्य आरोपी अमित खान की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
