
MP Crime : इंदौर। मध्यप्रदेश की इंदौर क्राइम ब्रांच ने अहमदाबाद के एक सोने के व्यापारी से 4 करोड़ 79 लाख रुपये कीमत का 4.8 किलोग्राम सोना चोरी करने वाले दो आरोपियों को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। चौंकाने वाला खुलासा यह है कि इस सनसनीखेज चोरी का मास्टरमाइंड व्यापारी का ड्राइवर ही निकला। क्राइम ब्रांच ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी गया पूरा सोना बरामद कर लिया है।
MP Crime : घटना 9 जुलाई को हुई, जब अहमदाबाद के अंकित गोल्ड ज्वेलर्स के ड्राइवर मसरू राबारी ने अपने साथी प्रेमपाल सिंह के साथ मिलकर लगभग 4.8 किलोग्राम सोना चुरा लिया था। व्यापारी धर्मेंद्र भाई जयंतीलाल की शिकायत पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने तुरंत मामला दर्ज किया और पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर एक विशेष जांच टीम (SIT) गठित की गई।
MP Crime : SIT को खुफिया जानकारी मिली कि आरोपी राजस्थान और गुजरात के सीमावर्ती इलाकों में छिपे हुए हैं। इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने राजस्थान के जालोर जिले में दबिश दी और दोनों आरोपियों को धर दबोचा। जांच में पता चला कि आरोपियों ने चोरी के सोने को अपनी कार की सीट के अंदर छिपाकर रखा था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को रिमांड पर लिया है और गैंग के अन्य संभावित सदस्यों व उनके नेटवर्क के बारे में पूछताछ जारी है।