भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज सीएम हाउस में होली का त्योहार पूरे उत्साह के साथ मनाया। उन्होंने वहां मौजूद लोगों के साथ रंग और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने होली के पारंपरिक गीतों पर जमकर नृत्य किया और माहौल को खुशहाल बनाया।
कार्यक्रम में उनकी ऊर्जा और उत्साह देखते ही बनता था। इस खास मौके पर उन्होंने एशियन न्यूज़ के दर्शकों को भी होली की हार्दिक बधाई दी। मुख्यमंत्री ने सभी से अपील की कि वे इस पर्व को आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ मनाएं, ताकि समाज में सौहार्द और एकता बनी रहे।
