
MP Chhindwara News : कच्चे मकान की दीवार गिरने से 2 मासूम बच्चों की मौत..
MP Chhindwara News : एमपी/छिंदवाड़ा : कच्चे मकान की दीवार गिरी दो मासूम बच्चों की मौत…तामिया थाना क्षेत्र की घटना… रक्षाबंधन की खुशियां मातम में बदली…सांसद बंटी साहू ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया… सहायता राशि पीड़ित परिवार को उपलब्ध कराई
छिदवाडा के तामिया थाना अंतर्गत दीवार गिरने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई दरअसल ग्राम पंचायत घानाकोडिया के गांव पिपरधार में कच्चे मकान के पास खेल रही दो बालिकाओ के ऊपर अचानक भरभराकर दिवार
गिर गई जिससे दोनो बालिकाओ की दबने से मोके पर ही मौत हो गई जिसके बाद उस परिवार पर त्यौहार के समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।तामिया सहित पातालकोट क्षेत्र में लंबे समय से लगातार बारिश हो रही है
MP Chhindwara News
तामिया आदिवासी क्षेत्र में भारिया परिवार रहते हैं और ज्यादातर मकान कच्ची दीवार मिट्टी के बने हुए हैं,बारिश से दीबार गीली हो जाती है,जिसके चलते यह दुखद हादसा हो गया।हादसे में 4 वर्ष एवं 3 वर्ष जो दोनों उनके ही पुराने
एक सुत्री स्थाईकरण की मांग : दैनिक श्रमिक मोर्चा
कच्चे मकान के पास खेल रही थी,खेलने के दौरान ही अचानक घर की दीबार गिर गई जिससे उसमे दबने से दोनों की ही मोके पर मौत हो गई।इस घटना की सूचना लगते ही सांसद विवेक बंटी साहू द्वारा तामिया जनपद अध्यक्ष तुलसा
परतेती एवं टीम को पहुचाया मौके पर पहुंचाया गया और जनपद अध्यक्ष के माध्यम से तत्काल सहायता राशि पीड़ित परिवार को उपलव्ध कराते हुए हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया गया।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.