
MP Chhindwara Murder Case
MP Chhindwara Murder Case
MP Chhindwara Murder Case : मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में हत्या की बड़ी वारदात सामने आई हैं। यहाँ घर के मुखिया ने 8 लोगों की हत्या कर दी हैं। आरोपी ने सभी की कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतारा हैं। वही एक अन्य की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही हैं।
Delhi Mumbai Express Accident : चालक को नींद की झपकी आने से हुआ भीषण सड़क हादसा….
MP Chhindwara Murder Case : बताया जा रहा हैं कि इस सामूहिक हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद भी आत्महत्या कर ली हैं। एक साथ 8 हत्या और एक आत्महत्या के बाद इलाके में दशहत और सनसनी का माहौल हैं।
पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी हैं। यह पूरी वारदात माहुलझिर थाने के बोदल कछार गांव में सामने आया हैं। कातिल घर का मुखिया बताया जा रहा हैं जबकि मारे गए सभी संभवतः घर के सदस्य हैं।
MP Chhindwara Murder Case
पूरा विवरण
छिंदवाड़ा के तामिया ब्लॉक के माहुलझिर थाना अंतर्गत बोदलकछार में एक युवक ने परिवार के 8 लोगों की हत्या कर फांसी लगा ली। आरोपी ने पहले पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा, फिर एक-एक कर मां – बहन, भाई भाभी और दो भतीजियों भतीजे को मार डाला।
10 साल के बड़े भाई के लड़के पर भी हमला किया, लेकिन वह जान बचाकर भाग गया और उसने पड़ोस के लोगों को जानकारी दी। तब लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
घटना तामिया तहसील में थाना माहुलझिर के बोदल कछार गांव की है। मंगलवार – बुधवार की रात 3 बजे आरोपी ने अपनी नवविवाहिता पत्नी भाई उसकी पत्नी बच्चे सहित आठ लोगो को मौत के घाट उतार दिया ओर खुद ने बाद में फांसी लगा कर आत्महत्या कर लीं
एसपी मनीष खत्री के मुताबिक, 21 मई को ही आरोपी की शादी हुई थी। घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।