
MP Chambal News : खौफ का दूसरा नाम कहें जाने वाले पूर्व दस्यु रमेश सिकरवार की स्टोरी जरुर पढ़े
MP Chambal News : चंबल में खौफ का दूसरा नाम कहा जाने वाले पूर्व दस्यु रमेश सिकरवार ने किया मतदान,घर घर जाकर मतदाताओ को किया जागरूक
विजयपुर, दिलीप कुशवाह
MP Chambal News : चम्बल : एक जमाने में चंबल में खोफ का दूसरा नाम कहा जाने वाले पूर्व दस्यु रमेश सिकरवार इन दिनों गांधीवादी बन कर समाज सेवा में जुटे है।कभी बागी रहे रमेश सिकरवार आज लोगो के लिए प्रेरणा बन रहे है।7 मई को मुरैना श्योपुर लोकसभा चुनाव की
CM Sai Big Statement : राम विरोधी हैं रामगोपाल यादव – CM साय
वोटिंग के दौरान पूर्व दस्यु रमेश सिकरवार श्योपुर जिले विजयपुर विधान सभा क्षेत्र के आदिवासी विकास खंड कराहल के आदिवासी गावो में घूमकर लोगो को मतदान के प्रति जागरूक बनाने के लिए उन्हें अपने एक वोट की शक्ति का महत्व बताते हुए मतदान करने के लाए प्रेरित करते हुए नजर आए है।
MP Chambal News
मतदान के दिन पूर्व दस्यु रमेश सिकरवार आदिवासी बस्तियों मे पहुचकर लोगो को मतदान केंद्रों पर वोट करने के लिए पहुंचने की अपील करते रहे।भीषण गर्मी में 42 डिग्री तापमान के बीच पूर्व दस्यु रमेश सिकरवार मतदाओ के घर घर दस्तक देते हुए उन्हे 5 साल में मिलने वाले एक बार वोट के
अधिकार से अपनी पसंदीदा सरकार चुनने के महत्व को भी समझते रहे मतदान के प्रति लोगो में अलख जगाने वाले रमेश सिकरवार बताते है की एक वोट की वजह से सरकार गिर जाती है अच्छे जनप्रतिनिधि चुनने से रह जाते है।पूर्व दस्यु पिछले 20 दिनो से कराहल विकास खंड के
Sitapur assembly breaking : लोकसभा के महापर्व पर प्रकृति का अजब खेल…देखें वीडियो
कई गावों की बस्तियों में पैदल पहुंचकर लोगो को वोट करने का पाठ पढ़ा रहे है की ताकि लोग जागरूक मतदाता बनकर अपने वोट के अधिकार के प्रति जागे और अपने वोट से 5 सालो के लिए अच्छी सरकार का भविष्य तय करे