
MP Burhanpur : रमजान के पवित्र महीने में फल बाजार में खजूर का दबदबा
बुरहानपुर- गोपाल देवकर
बुरहानपुर में रमजान के पवित्र महीने में फल बाजार में खजूर का दबदबा बढ जाता है, एक अनुमात के मुताबिक विभिन्न देशों से बाजार में पहुंचने वाली अलग अलग अलग वैरायटी की खजूर की प्रति दिन औसतन 7 टन खपत होती है, इसके पीछे खजूर का धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व ह
रमजान शुरू होते ही खजूर की पूछ परख बढ जाती है, बाजार में इराक, इरान, दुबई और अरब देशों में पैदा होने वाली 70 से अधिक वैरायटी की खजूर बाजार में पहुंच जाती है, बाजार में 80 रूपए किलो से लेकर ढाई हजार रूपए किलो कीमत की खजूर पहुंचती है जिसे लोग अपनी अपनी हैसियत के मुताबिक खरीदते है,
खजूर के व्यापारियों के मुताबिक साल के ग्यारह महीने खजूर की बिक्री ना के बराबर होती है लेकिन रमजान के महीने में खजूर की अप्रत्याशित बिक्री बढ जाती है चुंकि खजूर का ताल्लुक रोजे से होने के कारण बुरहानपुर के बाजार में एक ही महीने में डेढ सौ से ढाई सौ टन खजूर की खपत होती है इसके पीछे खजूर का धार्मिक महत्व तो है लेकिन खजूर खाने के कई वैज्ञानिक महत्व भी हैै।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.