
MP Big Crime : पत्नी ने रची अपने पति की हत्या की साजिश....
MP Big Crime : पत्नी ने रची अपने पति की हत्या की साजिश। प्रेमी व उसके दोस्त संग मिलकर रची साजिश, पति को उतारा मौत के घाट।
गोहद, जागेश्वर भारद्वाज
MP Big Crime : ससुराल से घर वापस लौटते समय रास्ते मे पति की हत्या को दिलवाया था अंजाम, प्रेमी व उसके दोस्त ने की हत्या। पत्नी अपने पति के साथ संबंधों से थी नाखुश, प्रेमी संग खुश रहने के लिए कराई पति की हत्या, प्रेमी के दोस्त ने दिया हत्या किए जानें का सुझाव।
MP Big Crime : बीते दिन 22मई को दिनदहाड़े अज्ञात लोगों द्वारा युवक की बीच सड़क पर धारदार हथियार से वार कर हत्या की वारदात को दिया गया था अंजाम।
हत्या के बाद सड़क के किनारे युवक के मृत शव व हत्या कारित करने वाले हथियार को छोड़ भागे थे हत्यारे। घटना के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शुरू की जांच पड़ताल, पत्नी की कॉल डिटेल से गहराया शक।
MP Big Crime
हत्या घटना को अंजाम देने वाली बाइक पुलिस को मृतक युवक के ससुराल गुईसर गांव से मिली, पुलिस ने गांव मे पुछताछ कर लोगों को राउंडअप किया।
Chhattisgarh Politics : घोटाले की जांच को लेकर सियासी घमासान…..
शक के आधार पर उठाए गए लोगों से व पत्नी से मौ थाना प्रभारी संतोष यादव ने सख्ती से की पुछताछ, तब सुलझी हत्या की गुत्थी। मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ हत्या की वारदात को अंजाम देना कबूला, पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार।
पत्नी का प्रेमी अपने दोस्त के गांव गुईसर अक्सर मृतक की पत्नी से मिलने था आता जाता। मृतक युवक की पत्नी व प्रेमी का दोस्त है गुईसर गांव का निवासी, अक्सर दोस्त के यहां मृतक की पत्नी से प्रेमी मिलने था आता।