
MP Bhopal News : CM मोहन यादव टॉपर्स को बांटेंगे ये खास चीज.....
भोपाल : MP Bhopal News : मध्य प्रदेश में बारहवीं टॉप करने वाले छात्रों को लैपटॉप दिए जाएंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 21 फरवरी को एक समारोह में प्रदेश भर के 12वीं के टॉपर बच्चों को लैपटॉप बाटेंगे। इस तरह लैपटॉप पाने वाले छात्रों को उच्च शिक्षा में सुविधा हो जाएगी।
MP Bhopal News : आइए जानते हैं सीएम मोहन यादव ने बच्चों को लैपटॉप वितरण और कार्यक्रम को लेकर क्या कहा है। बच्चों के लैपटॉप वितरण कार्यक्रम पर बात करते हुए डॉक्टर मोहन यादव ने बताया कि 21 फरवरी को मध्यप्रदेश सरकार की
ओर से हम प्रदेश भर के उन सभी विद्यार्थियों को लगभग 25 हजार रुपये के लैपटॉप प्रदान करेंगे, जिन्होंने 12वीं पास कर अपने-अपने सरकारी स्कूलों की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे खूब पढ़े-लिखें और स्वरोजगार समेत अन्य दिशा में आगे बढ़ें।