
MP Bhopal News
MP Bhopal News
भोपाल : अनुराग लाल, पिपलानी
MP Bhopal News : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां पिपलानी थाना क्षेत्र के एक घर में तेज बारिश और गरज-चमक के दौरान बिजली गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्य झुलस गए।
MP Bhopal News : हादसे के बाद सभी घायलों को आनन-फानन में साकेत नगर स्थित एम्स में भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, भोपाल में सुबह से ही भारी बारिश हो रही थी। गरज-चमक के साथ तूफानी हवाएं भी चल रही थीं।
शाम होते-होते काले बादलों ने शहर को घेर लिया और बारिश और तेज हवाओं का सिलसिला तेज हो गया। इसी दौरान बिजली गिरने से चार लोग उसकी चपेट में आ गए।
Private Bus Accident : प्राइवेट बस की स्टेयरिंग फेल होने से झोपड़ी पर जा पलटी, हादसे में 4 की मौत
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची राहत और बचाव दल ने घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने घायलों की स्थिति गंभीर बताई है और उनका इलाज जारी है। इस हादसे से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है।