
MP Bhind News
MP Bhind News : भिंड : पैथोलॉजी की गलत जांच रिपोर्ट से मासूम की जिंदगी पड़ी खतरे मे।पैथलोजी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग। ज़िलें भर मे नियमों को दर किनार करके किया जा है पैथलोजी सेंटरों का संचालन।
भिंड मे संचालित रामाया पेथोकेयर सेंटर की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है।जिसकी वजह से मासूम की जान पर आफत बन आई। दरअसल जामना रोड़ पर रहने वाले विकास गोयल ने
एक डॉक्टर की सलाह पर भिंड जिला अस्पताल के सामने संचालित रामाया पैथलोजी पर अपने एक वर्षिय बेटे की CBC (ब्लड) की जांच कराई। पैथलोजी वालो ने जांच रिपोर्ट मे खून की कमी और प्लेट्स
MP Bhind News
का अधिक होना बताया गया और बच्चे को जल्द ग्वालियर मे किसी अच्छे डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी गई।उसी दिन डॉक्टर की सलाह पर लाल पैथलोजी पर मासूम के ब्लड की जांच दवारा कराई गई,
तो इस जांच रिपोर्ट मे सामान्य बीमारियों का जिक्र किया गया है,जबकि रामाया पैथलोजी ने जांच रिपोर्ट मे खतरनाक बीमारियों का जिक्र करते हुए ग्वालियर मे पहचान के डॉक्टर से इलाज कराने की सलाह दी थी।
वही पीड़ित के पिता ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी से शिकायत करते हुए पैथलोजी सेंटर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और लायसेंस निरस्त करने की मांग की है।