
MP Assembly Winter Session : शराब के बोतलों की माला पहनकर पहुंचे विधायक...वॉच वीडियो...
भोपाल : MP Assembly Winter Session : मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन बुधवार को कांग्रेस ने एक अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। उज्जैन विधायक महेश परमार शराब की बोतल की माला पहनकर सदन पहुंचे, जबकि नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार विधानसभा के बाहर चाय बांटते नजर आए। कांग्रेस ने शराब घोटाले के आरोपों को लेकर जमकर विरोध किया और गांधी प्रतिमा के सामने युवा, बेरोजगारी सहित कई मुद्दों पर प्रदर्शन किया।
उज्जैन से कांग्रेस विधायक महेश परमार ने शराब घोटाले को लेकर कहा, “प्रदेश में शराब घोटाले चल रहे हैं और सरकार मौन है। दिल्ली से भी बड़े घोटाले मध्यप्रदेश में चल रहे हैं, जहां हर जिले में 100 करोड़ रुपये से अधिक का शराब घोटाला हो रहा है।”
कांग्रेस के इस प्रदर्शन पर सत्ता पक्ष ने तीखा पलटवार किया। उनका कहना था कि शराब की बोतल लाना अनुचित है, खासकर जहां गांधीजी की प्रतिमा लगी हो। सत्ता पक्ष ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए इस तरह का प्रदर्शन कर रही है और नेता प्रतिपक्ष को अपने विधायकों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।