
MP Ashoknagar : स्कूल में छात्रा की बेरहमी से पिटाई, याददास्त हुआ कमजोर, ICU में भर्ती....
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
MP Ashoknagar : स्कूल में छात्रा की बेरहमी से पिटाई, याददास्त हुआ कमजोर, ICU में भर्ती....
अशोकनगर : MP Ashoknagar : अशोकनगर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक निजी स्कूल में शिक्षिका ने छात्रा के साथ बेरहमी से मारपीट की। यह घटना नोटबुक लेकर न जाने जैसी छोटी सी बात को लेकर घटी, जिससे छात्रा की याददास्त कमजोर हो गई।
MP Ashoknagar : पीड़ित छात्रा को गंभीर हालत में जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। परिजनों ने घटना की शिकायत देहात पुलिस से की है।अशोकनगर के थूबोन रोड पर स्थित भारतीयम पब्लिक स्कूल में यह घटना घटी।
कक्षा 8 में पढ़ने वाली खुश्बू केवट नामक छात्रा को नोटबुक न लाने पर शिक्षिका परी शर्मा ने इतनी बेरहमी से पीटा कि छात्रा अचेत हो गई। इसके बाद, परिजनों ने छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे आईसीयू में इलाज दिया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि पिटाई के बाद छात्रा की स्मरण शक्ति कमजोर हो गई है। इस मामले की शिकायत परिजनों द्वारा देहात थाने में की गई है, और मामले की जानकारी लगने पर
जिला शिक्षा अधिकारी और डीपीसी भी अस्पताल पहुंचे और छात्रा का हालचाल लिया। इसके बाद, संबंधित स्कूल में जाकर स्कूल संचालक को कड़ी चेतावनी दी गई।
गौरतलब है कि जिस स्कूल में यह घटना घटी, उसकी मान्यता पहले ही कलेक्टर द्वारा रद्द कर दी गई थी, बावजूद इसके स्कूल संचालित हो रहा था। फिलहाल, छात्रा का इलाज जारी है, और देखना होगा कि इस गंभीर मामले में अब क्या कदम उठाए जाते हैं।
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
1 thought on “MP Ashoknagar : स्कूल में छात्रा की बेरहमी से पिटाई, याददास्त हुआ कमजोर, ICU में भर्ती….”