MP Accident : जबलपुर। मध्यप्रदेश में तेज रफ्तार वाहनों का कहर लगातार जानलेवा साबित हो रहा है। ताजा मामला जबलपुर जिले के कुंडम थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
MP Accident : हादसा सदाफल बायपास पर हुआ, जहां अनियंत्रित कार पहले बाइक से टकराई और फिर सड़क किनारे बने चाय के टपरे में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और चाय का टपरा भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
MP Accident : घटना की सूचना मिलते ही कुंडम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं, हादसे में दो लोगों ने इलाज से पहले ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर वाहन जब्त कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
