MP Accident
MP Accident : मंदसौर। मंदसौर जिले के सीतामऊ तहसील के ग्राम सेदरा माता के पास शुक्रवार रात को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर मरीजों को लेकर जा रही एंबुलेंस (नंबर एपी 39 यूजेड 5726) पुलिया से नीचे गिर गई। इस हादसे में एंबुलेंस में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया।
MP Accident : जानकारी के अनुसार, हादसा रात लगभग 12 बजे हुआ था, लेकिन एंबुलेंस पुलिया से नीचे गिरने के कारण किसी को इसकी तुरंत जानकारी नहीं मिली। सुबह जब स्थानीय लोग खेतों की ओर गए, तो उन्होंने पुलिस और ग्रामीणों को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद घायल ड्राइवर अजीनूर हक (28 वर्ष, कुंज विहार, सिलिगुड़ी, पश्चिम बंगाल) को एंबुलेंस से बाहर निकाला और जिला चिकित्सालय रेफर किया।
MP Accident : हादसे में मृतकों की पहचान अबीर और शिबू के रूप में हुई है। दोनों मृतक एंबुलेंस स्टाफ के सदस्य थे। हादसे के समय एंबुलेंस में कुल तीन लोग सवार थे। एंबुलेंस जावरा की ओर से मरीज को लेकर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की तरफ जा रही थी। इसी दौरान ग्राम सेदरा माता और भुवानगढ़ के बीच पुलिया से नीचे गिरने के कारण चालक वाहन में फंस गया।
MP Accident : स्थानीय ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की मदद से एंबुलेंस को बाहर निकाला। हादसे में एंबुलेंस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था, जिस वजह से ड्राइवर उसमें फंस गया था। थाना प्रभारी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे जा रहे हैं।






