
Monsoon Session Of CG Assembly
Monsoon Session Of CG Assembly : रायपुर : 22 जुलाई से विधानसभा का मानसून सत्र की शुरुआत हो रही है …मानसून सत्र मे जहाँ विपक्ष सरकार को घेरने मे कोई कसर नहीं छोड़ने वाली है …उनकी तैयारी पुरी है …
तो बीजेपी भी विपक्ष के सवालो का जावाब देने रणनीति बन रही है ,,आज इसके लिए विधायक दल की बैठक सीएम हॉउस मे रखी गई है….
बतादे कि मानसून सत्र से पहले आज बीजेपी विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री निवास में होने वाली है … बैठक में मानसून सत्र में विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए आज रणनीति बनेगी…
साथ ही कैबिनेट की बैठक होने जा रही है ,बैठक मे कई निर्णय लिए जा सकते है ,,इसके आलावा राज्य सरकार अनुपूरक बजट पेश करने वाली है इसको लेकर चर्चा हो सकती है …
Monsoon Session Of CG Assembly
वही कांग्रेस भी 21 जुलाई को नेता प्रतिपक्ष निवास मे विधायक दल की बैठक करने जा रही है…जिसमे सत्ता पक्ष को घेरने की रणनीति बनेगी ,बताया जा रहा है
कि कांग्रेस खाद बीज़ , लॉ एन्ड ऑर्डर , बालौदाबाजार घटना , कवर्धा मे हुए बच्चो की मौत बिजली बिल का मुद्दा,समेत क़ई मुद्दों मे घेरेने की तैयारी है …साथ ही 24 को विधानसभा घेराव ,बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर करने जा रही है …इसके नेताओं को जिम्मेदारी भी इस बैठक मे देने जा रही है…
फिलहाल मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू होकर 26 जुलाई तक चलेगा … कांग्रेस इस बार प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठा सकता है साथ ही बिजली के भी मुद्दे को उठा सकती है …ऐसे में विपक्ष के सवालों का किस प्रकार से जवाब दिया जाए इसकी लेकर भी बैठक में चर्चा हो सकती है ….