
Monsoon Reached Chhattisgarh
Monsoon Reached Chhattisgarh: रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस बार मौसम ने चौंकाने वाला रुख अपनाया है। जहां आमतौर पर नौतपा के दौरान भीषण गर्मी और झुलसाती लू का सामना करना पड़ता है, वहीं इस बार मानसून ने समय से 13 दिन पहले दस्तक देकर सबको चौंका दिया है। मौसम विभाग ने पुष्टि की है कि 28 मई को मानसून ने बस्तर क्षेत्र में प्रवेश कर लिया है, जो कि सामान्य तारीख 10 जून से काफी पहले है।
Monsoon Reached Chhattisgarh: मानसून की समय से पहले एंट्री
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 2024 में मानसून 8 जून को पहुंचा था, लेकिन इस साल यह और भी पहले 28 मई को बस्तर पहुंच गया। आगामी कुछ दिनों में इसके पूरे प्रदेश में सक्रिय होने की संभावना जताई गई है। मौसम के इस बदलाव से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है।
Monsoon Reached Chhattisgarh: बारिश से गिरा तापमान
राज्यभर में तेज हवाओं, गरज-चमक और बौछारों ने तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज कराई है। पिछले 24 घंटों में पेण्ड्रा रोड का अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री और न्यूनतम 23.4 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं रायपुर में बादलों की घेराबंदी और बूंदाबांदी ने मौसम को सुहाना बना दिया है।
Monsoon Reached Chhattisgarh: कहां-कहां हुई बारिश
पिछले 24 घंटों में बस्तर, सुहेला, देवभोग, बकावंड, भैरमगढ़ और माकड़ी सहित कई क्षेत्रों में बारिश हुई। सुहेला में 6 सेमी, देवभोग, बकावंड, भैरमगढ़ और माकड़ी में 4-4 सेमी, जबकि बस्तर, धनोरा, जगदलपुर, नानगुर और भोपालपट्टनम में 3-3 सेमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा दरभा, रतनपुर, कुमरदा, नारायणपुर, भाटापारा में 2-2 सेमी और तोकापाल, कोहकामेटा, भानुप्रतापुर, अमलीपदर, लवन, अर्जुंदा, प्रेमनगर, फरसगांव और तमनार में 1-1 सेमी बारिश हुई।
Monsoon Reached Chhattisgarh: अगले कुछ दिनों तक बारिश जारी रहने की संभावना
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों में राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। इससे न केवल गर्मी से राहत मिलेगी, बल्कि खरीफ फसलों की बुआई के लिए भी अनुकूल वातावरण बनेगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.