
धमतरी। चिरायु में चेकअप के नाम पर 12 वीं की छात्राओं से छेड़खानी। सरकारी डॉक्टर की ये कारस्तानी जिसने भी जानी शर्म से हो गया पानी -पानी। कहां सरकारी डाक्टर ने चिरायु योजना की आड़ में ये खिलवाड़ किया है आइए जानते हैं।
चिरायु में चेकअप के नाम पर 12 वीं की छात्राओं से छेड़खानी
असल में ये पूरा मामला जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र मे स्वामी आत्मानंद स्कूल है। जहां कक्षा बारहवी की छात्राओ ने डॉक्टर पर अश्लील हरकते करने का आरोप लगाया है। सीएचएमओ ने टीम गठित कर जांच के आदेश दिये है… मामला धमतरी शहर के हटकेशर वार्ड स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल की है।
जहां चिरायु के तहत जिला अस्पताल से डॉक्टरों की टीम छात्र-छात्राओं का चेकअप के लिए गई थी। वही कक्षा नौवीं तक चेकअप ठीकठाक किया गया, लेकिन कक्षा बारहवी की छात्राओं की जैसे ही एंट्री हुई डॉक्टर चेकअप के बहाने अभद्र स्पर्श करने लग गए । हैरानी की बात तो यह है की उस वक्त शिक्षक भी मौजूद थे।. डॉक्टर की छेड़खानी की हरकत को देख छात्र-छात्राओं सहित शिक्षको ने भी इस पर आपत्ति की।
जिला शिक्षा अधिकारी तक पहुंची शिकायत
शाला परिसर में काफी हंगामा भी हुआ है इधर प्राचार्य ने पत्र के माध्यम शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से किया है। बताया गया है की स्वास्थ्य विभाग की तरफ से स्कूलों में छात्र-छात्राओं को समय-समय पर चेकअप के लिए शासकीय डॉक्टरों को भेजा जाता है । इसी कड़ी में हटकेशर आत्मानंद स्कूल के भी छात्र-छात्राओ का चेकअप किया गया…. जिसमे डॉक्टरों की छेड़खानी की हरकत सामने आई है।
छेड़खानी के मामले पर गरमाई सियासत
दो -दो शालाओं में एक ही तरह का मामला सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है। उधर अब इस मामले ने सियासी रंग ले लिया है।
कांग्रेस के एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ने घटना पर रोष जताते दो दिनों का अल्टीमेटम दिया है कि अभद्रता से स्पर्श करने वाले डॉक्टर को सस्पेंड नहीं किया जाता है, तो आगे उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। बहरहाल स्वास्थ्य विभाग के सीएचएमओ का कहना है की हटकेशर वार्ड के स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्रिंसिपल ने छात्राओं से छेड़छाड़ करने का आरोप डॉक्टर पर लगाया है, जिस पर डॉक्टर कुलदीप आनंद के काम पर रोक लगाते हुए जांच टीम गठित की गई है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।