
Mohan Cabinet Meeting
Mohan Cabinet Meeting
Mohan Cabinet Meeting : भोपाल : आज होगी मोहन कैबिनेट की बैठक, फिर मंत्री करेंगे अपने-अपने विभागों की समीक्षा कई प्रस्तावों को मिल सकती है हरी झंडी बैठक में 1 दर्जन प्रस्तावों को हरी झंडी मिल सकती है। इसमें गौ संवर्धन और संरक्षण, नगरीय विकास एवं आवास, ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा से जुड़े अहम प्रस्ताव पर मंथन होगा।
CG Top News : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का दिल्ली दौरा
Mohan Cabinet Meeting : कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्री अपने-अपने विभागों की समीक्षा करेंगे। वे अपने विभाग की वित्तीय स्थिति की अधिकारियों से जानकारी लेंगे और आवश्यक बजट की मांग को लेकर प्रस्ताव बनाने के निर्देश देंगे।
मंत्रियों को आगामी छह माह में अपने विभागों के कामकाज को लेकर परफॉर्मेंस दिखाना होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इसी आधार पर मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा भी करेंगे। यह रिपोर्ट भाजपा शीर्ष नेतृत्व तक भेजी जाएगी।
CG Weather Update : प्रदेश के 32 जिलों में बारिश का अलर्ट….
वहीं सरकार पर वित्तीय भार बढ़ाने वाली अनुपयोगी योजनाओं बंद या पूर्व की तरह संचालित करने को लेकर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। वहीं केंद्र समेत राज्य सरकार की योजनाओं का खाका भी तैयार होगा।
इसमें कमियों और उपलब्धियां की रिपोर्ट भी तैयार होगी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विभाग वार रिपोर्ट मांगी है। मंत्रियों की रिपोर्ट भाजपा शीर्ष नेतृत्व को भेजी जाएगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.