
Modi Ne Bata Diya
Modi Ne Bata Diya: नई दिल्ली: भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान और पीओके में घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। बुधवार देर रात शुरू हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद सोशल मीडिया पर लोगों में उत्साह की लहर है। आतंकियों ने हमले में एक पुरुष की हत्या कर उसकी पत्नी को छोड़ते हुए कहा था, “मोदी को बता देना।” इस पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने तीखी प्रतिक्रिया दी, “मोदी ने बता दिया।” ऑपरेशन सिंदूर और सर्जिकल स्ट्राइक सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं।
Modi Ne Bata Diya: मनोज तिवारी ने एक्स पर लिखा, “22 अप्रैल: मोदी को बता देना? 7 मई: मोदी ने बता दिया।” उन्होंने भारतीय वायुसेना के हमले का वीडियो भी साझा किया, जिसमें मिसाइल से आतंकी ठिकाना नेस्तनाबूद होता दिख रहा है। एक यूजर अनीता ने तंज कसते हुए लिखा, “सबूत मांगने वालों को राफेल में बांधकर ले जाओ, ताकि वे खुद देखकर सबूत लाएं।”
Modi Ne Bata Diya: पाकिस्तान पर हमले से पहले मॉक ड्रिल की चर्चा
एक यूजर ने लिखा, “मॉक ड्रिल से पहले ही भारतीय सेना ने पाकिस्तान में छेद कर दिया।” वहीं, सिराज आलम नाम के यूजर ने दावा किया कि पहलगाम हमले में पाकिस्तान का हाथ साबित नहीं हुआ, फिर भी भारत ने हमला कर दिया। इस पर गुस्साए एक अन्य यूजर ने जवाब दिया, “इंतजार करो, फिर मारेंगे।” कुछ लोग ग्रोक से भारत-पाकिस्तान हमले की सच्चाई जानने की कोशिश करते भी दिखे।
Modi Ne Bata Diya: मोदी और ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ
एक्स यूजर संजीव झा ने लिखा, “ऑपरेशन सिंदूर उन हिंदू महिलाओं को श्रद्धांजलि है, जिनका सिंदूर पहलगाम में आतंकियों ने मिटाया।” सीएम योगी आदित्यनाथ ने “जय हिंद की सेना” लिखकर ऑपरेशन सिंदूर का पोस्टर साझा किया। यूजर शैलेंद्र ने तारीफ में लिखा, “मोदी जी, आपने पाकिस्तान में पहले सायरन बजा दिया। आपकी माया अपरंपार! इस बार पाकिस्तान को पूरी तरह निपटा दीजिए, पूरा देश और विपक्ष भी आपके साथ है।”
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.