
Modi Government 3.0 : मोदी सरकार 3.0 शपथ लेने को तेयार.......
Modi Government 3.0
Modi Government 3.0 : लोकसभा चुनाव में एनडीए को हैट्रिक जीत मिल गई. भाजपा की अगुवाई में मोदी सरकार 3.0 शपथ लेने को तेयार है. मगर भाजपा को एक टीस रह-रहकर याद आ रही होगी कि आखिर उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में इतना बड़ा झटका कैसे मिला?
Bhopal Breaking : आज खत्म होगी आचार सहिता….
Modi Government 3.0 : भाजपा ने यूपी-महाराष्ट्र समेत हिंदी बेल्ट के राज्यों के सहारे 400 पार का ख्वाब देखा था. मगर लोकसभा चुनाव के नतीजों ने उसके सपने को चकनाचूर कर दिया. अपने दम पर बहुमत न मिलने और यूपी-महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन से पिछड़ने के
भाजपा में साइड इफेक्ट दिखने लगे हैं. यही वजह है कि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने हार की जिम्मेदारी ले ली है. साथ ही उन्होंने इस्तीफे की पेशकश करके सियासी हलचल बढ़ा दी है.अब सवाल उठता है कि क्या महाराष्ट्र की हार की जिम्मेदारी लेकर क्या देवेंद्र फडणवीस यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर इस्तीफे का दबाव बना रहे हैं?
Modi Government 3.0
Mallikarjun Kharge : मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा के फासीवादी शासन के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी : खरगे
देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे की पेशकश पर संजय राउत ने एक सवाल उछाल दिया है. संजय राउत का मानना है कि देवेंद्र फडणवीस तो बहाना हैं, सीएम योगी असली निशाना हैं. संजय राउत का कहना है कि देवेंद्र फडणवीस इस्तीफे की पेशकश देकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर इस्तीफे का दबाव बना रहे हैं.
उन्होंने यहां तक कह दिया कि भाजपा के इस नतीजे की जिम्मेदारी पीएम मोदी को लेनी चाहिए और उन्हें इस्तीफा देना चाहिए. बता दें कि फडणवीस ने बुधवार को महाराष्ट्र में हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश की.
संजय राउत ने कहा, ‘देवेंद्र फडणवीस का इस्तीफा देने का प्रस्ताव योगी आदित्यनाथ पर दबाव बनाने का एक कदम है. अगर महाराष्ट्र में फडणवीस के नेतृत्व में भाजपा हारी है, तो उत्तर प्रदेश में भी योगी के नेतृत्व में हार होगी. इसीलिए फडणवीस इस्तीफे की बात कर रहे हैं