बिलासपुर: विधायक देवेंद्र यादव की जमानत याचिका हाई कोर्ट से खारिज
बिलासपुर: बलौदाबाजार हिंसा मामले में रायपुर सेंट्रल जेल में बंद भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की जमानत याचिका को हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया। जस्टिस एन के व्यास की सिंगल बेंच ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए 12 दिसंबर को फैसला सुरक्षित रखा था, और अब इस फैसले के साथ ही देवेंद्र यादव को राहत नहीं मिली है।
देवेंद्र यादव पर आरोप है कि उन्होंने हिंसा फैलाने के लिए भीड़ को उकसाया था, जिसके चलते बलौदाबाजार में हिंसा हुई। इस मामले में उनकी गिरफ्तारी के बाद उन्हें रायपुर सेंट्रल जेल भेजा गया था। हाई कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज करते हुए यह फैसला सुनाया।
इस फैसले के बाद अब विधायक देवेंद्र यादव की जमानत पर सवाल उठते हैं, और उनके समर्थकों में निराशा का माहौल है। मामले की आगे की जांच जारी है, और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।






