
Shardiya Navratri 2024 : माता रानी के भव्य स्वागत में शामिल हुए मंत्री सारंग, लाइटिंग डीजे डमरू वादक बने आकर्षण का केंद्र...देखें वीडियो
Shardiya Navratri 2024 : भोपाल : माता रानी के भव्य स्वागत में शामिल हुए मंत्री सारंग लाइटिंग डीजे डमरू वादक बने आकर्षण का केंद्र कारोद की महारानी का किया भव्य स्वागत
राजधानी सहित पूरे देश में गुरुवार से 9 दिनी शारदीय नवरात्रि उत्सव शुरू हो गया है। इसके साथ ही शहर में 9 दिनी दुर्गा उत्सव की धूम भी शुरू हो गई है
राजधानी में लगभग 1500 से अधिक समितियां ने पंडाल लगाकर मां दुर्गा की झांकी बिठाई है वही शिव नगर कॉलोनी पिपल चौराहा करोंद में श्री नवरात्रि दुर्गा उत्सव समिति द्वारा मां जगदंबा का भव्य स्वागत किया गया
स्वागत में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए ,ढोल ,ताशे डमरू , वादक और लाइटिंग, डीजे आकर्षण का केंद्र रहे । वही नरेला विधानसभा के
विधायक और मंत्री विश्वास सारंग ने मां जगदंबा के भव्य स्वागत में शामिल होकर पूजा अर्चना कर आरती उतारी और माता का आशीर्वाद लिया