
Tiranga Yaatra: भव्य तिरंगा यात्रा के दौरान ट्रैफिक में फंसे मंत्री ओपी चौधरी, कार्यकर्ता की एक्टिवा पर बैठकर पहुंचे अपने बंगले तक
Tiranga Yaatra: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गुरुवार को निकली भव्य तिरंगा यात्रा के दौरान एक दिलचस्प और प्रेरणादायक दृश्य सामने आया। तेलीबांधा (मरीन ड्राइव) से जयस्तंभ चौक तक निकाली गई इस यात्रा में शामिल तमाम मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों के काफिले ट्रैफिक जाम में फंस गए। इसी दौरान प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी का काफिला भी नगर घड़ी चौक के पास रुक गया।
Tiranga Yaatra: सामान्य व्यक्ति की तरह एक्टिवा पर बैठे मंत्री
ट्रैफिक की स्थिति को देखते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) रायपुर के उपाध्यक्ष अश्वनी विश्वकर्मा ने मंत्री चौधरी से आग्रह किया कि वह उन्हें बंगले तक छोड़ सकते हैं। मंत्री ओपी चौधरी बिना हिचकिचाहट एक आम नागरिक की तरह अश्वनी की एक्टिवा पर बैठ गए और नगर घड़ी चौक से शंकर नगर स्थित अपने बंगले तक पहुंचे।
Tiranga Yaatra: यात्रा के दौरान हुआ विचारों का आदान-प्रदान
इस पूरे सफर के दौरान, अश्वनी ने बताया कि उन्हें मंत्री ओपी चौधरी से करियर और जीवन से जुड़ी कई अहम बातें सीखने को मिलीं। उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ की माटी से जुड़े हुए ओपी चौधरी का यह सरल, सहज और मिलनसार रूप सचमुच प्रेरणादायक है।”
Tiranga Yaatra: ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में निकाली गई तिरंगा यात्रा
गौरतलब है कि यह तिरंगा यात्रा हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा चलाए गए सफल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सम्मान में आयोजित की गई थी। यात्रा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, कैबिनेट मंत्री, सांसद, विधायक, साधु-संत, सैनिक परिवारों और सर्व समाज के लोगों ने भारी संख्या में भागीदारी की।
1 thought on “Tiranga Yaatra: भव्य तिरंगा यात्रा के दौरान ट्रैफिक में फंसे मंत्री ओपी चौधरी, कार्यकर्ता की एक्टिवा पर बैठकर पहुंचे अपने बंगले तक”