
Minister Lakshmi Rajwade
Minister Lakshmi Rajwade
Minister Lakshmi Rajwade : सूरजपुर के भैयाथान में महिला बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने जनदर्शन शिविर आयोजित कर लोगों की समस्याएं सुनीं,, जहां जनदर्शन शिविर में भटगांव विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं,
Minister Lakshmi Rajwade : वहीं मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े अपने क्षेत्रीय कार्यालय अटल सेवा सदन भैयाथान में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक रहकर लोगों की समस्याओं को सुन उनका निराकरण किया,, जहां जनदर्शन शिविर में 275 आवेदन लिखित मिले और कुछ मौखिक समस्याएं बताएं गए,,
Minister Lakshmi Rajwade
वहीं 115 आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया वहीं बाकी समस्यायों का जल्द समाधान करने संबंधित विभागों को कहा गया,,वहीं मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा की
Rashifal Today 18 Jun 2024 : सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़े दैनिक राशिफल
जनता की मांग और शिकायतों का निराकरण करना ही हमारी प्राथमिकता है,, आगे भी शिविर के माध्यम से लोगों की समस्याओं को सुन तत्काल उनका निराकरण किया जाएगा