
Medha Patkar Defamation Case
Medha Patkar Defamation Case
Medha Patkar Defamation Case :भोपाल : मेधा पाटकर को 5 महीने की जेल और 10 लाख रुपए का जुर्माना एलजी के मानहानि मामले में दिल्ली कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला नर्मदा बचाओ आंदोलन की सूत्रधार हैं मेधा पाटकर मेधा पाटकर फैसले को देगी चुनौती
MP Weather Today : मध्य प्रदेश में दिखेगा मानसून का उग्र रूप….
Medha Patkar Defamation Case : सोमवार को मानहानि के एक मामले में कोर्ट ने मेधा पाटकर को दोषी ठहराते हुए 5 महीने की साधारण जेल और 10 लाख रुपए के जुर्माने से दंडित किया है। 2001 में दायर इस मामले में अदालत ने 24 मई, 2024 को ही पाटकर को दोषी ठहरा दिया था। सोमवार को सजा का ऐलान हुआ है। मेधा पाटकर ने कहा है कि वे इस फैसले को चुनौती देंगी।
Rashifal Today 2 July 2024 : सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन…पढ़े दैनिक राशिफल
हालांकि, अदालत ने आईपीसी की धारा 389 (3) के तहत उनकी सजा को एक अगस्त तक निलंबित कर दिया, ताकि वे आदेश के खिलाफ अपील कर सकें। अदालत के आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए मेधा पाटकर ने कहा- सत्य कभी पराजित नहीं हो सकता। हमने किसी को बदनाम करने की कोशिश नहीं की, हम केवल अपना काम करते हैं। हम अदालत के फैसले को चुनौती देंगे।