
चीन में कासगंज के MBBS छात्र की हुई मौत,
UP News : उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे 25 वर्षीय छात्र प्रियेश राजपूत की हार्ट अटैक से मौत हो गई। यह हादसा 24 दिसंबर को हुआ। प्रियेश राजपूत, जो चीन के हुबेई यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिसिन में मेडिकल इंटर्नशिप कर रहा था, 25 दिसंबर को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उसी रात करीब 1:30 बजे उसकी मृत्यु हो गई। प्रियेश की मौत की सूचना मिलते ही उसके परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई।
प्रियेश के परिजनों ने विदेश मंत्रालय से शव भारत लाने की अनुमति मांगी, लेकिन चीन से शव लाने में 40 से 45 दिन का समय लगने की वजह से अनुमति नहीं दी गई। इस कारण प्रियेश का शव वहीं अंतिम संस्कार कर दिया गया और परिजनों को वीडियो कॉल के जरिए इस प्रक्रिया का लाइव प्रसारण किया गया। प्रियेश के परिजनों को शव का अंतिम दर्शन नहीं हो पाया, जिससे उनकी भावनाएं आहत हो गईं।
प्रियेश 2018 में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए चीन गया था। कोरोना महामारी के दौरान वह भारत वापस लौट आया था और ऑनलाइन पढ़ाई करता रहा, लेकिन 2021 में वह फिर से चीन चला गया। प्रियेश की एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी हो चुकी थी और वह मेडिकल इंटर्नशिप कर रहा था। उसकी मौत से परिवार में खुशियां मातम में बदल गईं। प्रियेश जनवरी में पढ़ाई पूरी करके भारत वापस आने वाला था, लेकिन उससे पहले ही यह दुखद हादसा हो गया।