Check Webstories
मरवाही : मरवाही के जंगलों में पेड़ों की अवैध कटाई रुकने का नाम नहीं ले रही। मरवाही वन परिक्षेत्र के रुमगा में सड़क से लगे बेशकीमती सागौन के जंगल से लोग दिन दहाड़े पेड़ों को काट रहे। कई दफ़े लोग इस जगह से पेड़ों को काटने इतने बेखौफ नजर आते हैं कि इन्हें काटकर,कांधे में लेकर सड़क पार करते नजर आ जाते हैं। हरियाली व वनों से भरपूर माने जाने वाले जिले के जंगलों को तस्कर नुकसान पहुंचा रहे हैं। वन विभाग की निगरानी नहीं होने से रातोरात जंगल से कीमती सागौन के पेड़ काटे जा रहे हैं। विभाग को कुछ खबर नहीं मिल रही है।
लकड़ी तस्कर जिले में सक्रिय है। अवैध सागौन कटाई मामले में विभाग की कार्रवाई व जंगलों की स्थिति की पड़ताल में यह बात सामने आई कि इस साल एक भी बड़ी कार्रवाई नहीं हुई है ,रुमगा के जंगल से सैकड़ों की संख्या में सागौन के पेड़ काट दिए गए,और अब भी लगातार यहां से पेड़ों को काटा जा रहा। सड़क से महज 20 मीटर की दूरी पर ही बड़े क्षेत्रफल में पेड़ों की कटाई नजर आ जाती है।
मरवाही से पेंड्रा जाने के दौरान रुमगा घाट में बाएं ओर सागौन का जंगल जो कुछ वर्ष पहले वृहत घनत्व में नजर आता था,अब इस जंगल में अंधाधुंध कटाई से वन घनत्व इतना प्रभावित हुआ है कि, सड़क से खड़े होकर इस पार से उस पार का नजारा आप देख सकते हैं।
जंगलों में वन माफिया रात के वक्त जंगलों में घुस कर पेड़ों पर कुल्हाड़ी व आरी चला रहे हैं। रुमगा के ग्रामीणों की माने तो लगातार पेड़ों की अवैध कटाई की जा रही है। वन माफियाओं ने कीमती सागौन के सैकड़ों पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाकर शासन को लाखों का नुकसान पहुंचाया है। सागौन के पेड़ अब कटाई के बाद ठूंठ में तब्दील हो रहे हैं….
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.