
Marburg Virus : कोरोना-मंकीपॉक्स के बाद मारबर्ग वायरस से फैली दहशत, न कोई वैक्सीन न ही दवा...पढ़े पूरी खबर
Marburg Virus : कोरोना महामारी और मंकीपॉक्स संक्रमण के खतरे के बीच अफ्रीकी देशों में इन दिनों मारबर्ग वायरस के कारण संक्रमण का खतरा बढ़ चुका है.
हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अफ्रीकी देश रवांडा में अब तक 26 मामलों की पुष्टि हुई है और इससे 6 लोगों की मौत भी हो चुकी है. रिपोर्ट्स की माने तो इसके संक्रमण में मृत्यु दर 88 से 90 प्रतिशत तक है.
विशेषज्ञों के अनुसार संक्रमण की शुरुआत में बुखार, ठंड लगना, तेज सिरदर्द-खांसी, जोड़ों में दर्द जैसी दिक्कतें होती हैं. इसके अलावा संक्रमण बढ़ने के साथ उल्टी-दस्त, नाक-मुंह, आंख से खून आना
त्वचा पर छाले या दाने होने की समस्या हो सकती है. .इसकी अब तक न तो कोई वैक्सीन है और न ही कोई दवा है.. हालांकि WHO ने हालातों को देखते हुए सावधान रहने की अपील की है..