
Mango Festival in Raipur
Mango Festival in Raipur
इम्तियाज़ अंसारी
Mango Festival in Raipur : रायपुर : राजधानी रायपुर में तीन दिवसीय राष्ट्रीय आम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है हा महोत्सव में देश भर के 150 प्रजाति के आम प्रदर्शित की गई है जिसे देखने के लिए प्रदेश पर के लोग पहुंच रहे हैं यह महोत्सव इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर, संचालनालय उद्यानिकी, छत्तीसगढ़ शासन की ओर से 12 से 14 जून तक आयोजित की गई गई…

CG Government Review Meeting : 6 माह के कार्यकाल की समीक्षा और सियासत…..
Mango Festival in Raipur : इसमें कई उन्नत किस्म के आम की प्रजातियां प्रदर्शित की गई है जिसमें जापान की मियाजाकी, हापुस, केशर, नीलम, नूरजहां, हिमसागर, बॉम्बे ग्रीन, गुलाब खास, लोगों को आकर्षित कर रहे हैं..
MP Rewa News : संविलियन के संबंध में गलत जानकारी देने वाले 4 पंचायत सचिव निलंबित….
वहीं 56 प्रकार के आम से बने व्यंजनों की भी प्रदर्शनी लगाई गई है जिसका आनंद लो उठा रहे हैं… इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ गिरीश चंदेल ने कहा कि ऐसे ही प्रदर्शनी हर अलग-अलग फलों का भी लगाई जाएगी…