Check Webstories
Mangalore Uttarakhand
मंगलौर, उत्तराखंड, राहुल सैनी Mangalore Uttarakhand : मंगलौर : मंगलौर विधानसभा में उपचुनाव की घोषणा के बाद भाजपा से प्रत्याशी बनाए गए करतार सिंह भड़ाना ने मंगलौर में प्रेस वार्ता करते हुए मंगलौर उपचुनाव के लिए प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री का आभार जताया। Mahasamund Chhattisgarh Crime : 2 सगे भाईयो ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या… Mangalore Uttarakhand : उन्होंने कहा कि संघठन ने मुझ पर जी भरोसा जताया है और इस बार मंगलौर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में भाजपा इतिहास रचेगी इस बार मंगलौर मे कमल खिलाना तय है। उन्होंने कहा कि मंगलौर की जनता पर उनका कर्ज बाकी हैMangalore Uttarakhand
इस बार मंगलौर की जनता बदलाव चाहती है। मंगलौर में दो परिवारों के बीच ही सत्ता आती जाती रहे है लेकिन इस बार मंगलौर की जनता तीसरे विकल्प की तलाश में है और इस बार पूरी ताकत के साथ उपचुनाव में जीत दर्ज कर मंगलौर विधानसभा सीट को भाजपा की झोली में डालने का काम करेंगे। Raipur Breaking : आज जशपुर के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हरियाणा सरकार में रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री करतार सिंह भड़ाना भाजपा से प्रत्याशी घोषित किया गया, और भाजपा प्रत्याशी 20 जुलाई को नामांकन करने जायेंगे। बसपा से विधायक रहे हाजी सरवत करीम अंसारी के देहांत के बाद उपचुनाव की घोषणा की गई है, इस सीट पर बसपा और कांग्रेस के बीच ही टक्कर रही है।Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.