
Mangalore Uttarakhand
मंगलौर, उत्तराखंड, राहुल सैनी
Mangalore Uttarakhand : वेतन वृद्धि और अन्य मांगों को लेकर मंगलौर के मुंडयाकी स्थित कंपनियों में धरने प्रदर्शन का सिलसिला कभी भी शुरू हो जाता है , बीते दिनों वेतन वृद्धि को लेकर ही मुंडायाकी स्थित छेड़ा इलेक्ट्रोनिक कंपनी के सामने भी महिला वर्करों ने धरना प्रदर्शन किया था ।
Pandit Ravi Shankar Shukla University : पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में हंगामा…जानें मामला
Mangalore Uttarakhand : वहीं एक बार फिर वेतन वृद्धि और अन्य मांगों को लेकर मंगलौर के मुंडायाकी स्थित लक्स कंपनी के मुख्य द्वार के सामने आज सुबह महिला वर्करों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया । महिला वर्करों का आरोप है कि वेतन वृद्धि को लेकर कंपनी प्रबंधन लगातार आश्वासन दे रहा था
Mangalore Uttarakhand
लेकिन आज तक वेतन में बढ़ोतरी नही की गई, जिससे नाराज होकर कंपनी के सभी वर्करों ने कंपनी के मुख्य द्वार के सामने धरना प्रदर्शन कर कार्य बहिष्कार कर दिया ।
By-Election : उपचुनाव के लिए बीजेपी ने घोषित किए कैंडिडेट्स….
वहीं सूचना पाकर कंपनी प्रबंधन के अधिकारी, धरना कर रही महिला वर्करों के बीच पहुंचे और कार्य पर लौटने की बात कही। कंपनी के प्रबंधन अधिकारियों से आश्वासन पाकर ही महिला वर्कर अपने अपने काम पर पहुंची ।