
Mangalore Uttarakhand
Mangalore Uttarakhand
मंगलौर, उत्तराखंड, राहुल सैनी
Mangalore Uttarakhand : वेतन वृद्धि और अन्य मांगों को लेकर मंगलौर की छेड़ा इलैक्ट्रोनिक कंपनी कंपनी के गेट के सामने आज सुबह महिला वर्करों ने धरना प्रदर्शन किया । महिला वर्करों का आरोप है कि वेतन वृद्धि को लेकर कंपनी प्रबंधन लगातार आश्वासन दे रहा था
MP Smart Panchayat : स्मार्ट सिटी की तर्ज पर स्मार्ट पंचायत बनी हमाओ गुगवारा
Mangalore Uttarakhand : लेकिन आज तक वेतन में बढ़ोतरी नही की गई, जिससे नाराज होकर कंपनी के सभी वर्करों ने कंपनी के मुख्य द्वार के सामने धरना प्रदर्शन कर कार्य बहिष्कार कर दिया ।
वहीं सूचना पाकर कंपनी के प्लांट हैड भी मौके पर पहुंचे और कार्य बहिस्कार कर रहे मजदूरों को समझाकर कार्य पर लौटने की बात कही, लेकिन मजदूर कार्य बहिष्कार पर अड़े रहे ।
MP Nursing College Scam Case : नर्सिंग कॉलेज घोटाला मामले में CBI की बड़ी कार्रवाई
कंपनी पर मजदूरों का आरोप है कि कंपनी बिना बताए ही मजदूरों को ब्रेक दे देती है । लिखित आश्वासन पाने के बाद ही मजदूर काम पर पहुंचे । वहीं प्लांट हैड सीताराम ने बताया कि वेतन वृद्धि का मामला कोर्ट में लंबित है । लेकिन वर्करों के आरोप निराधार है