
Mangalore Uttarakhand
Mangalore Uttarakhand
मंगलौर, उत्तराखंड, राहुल सैनी
Mangalore Uttarakhand : मंगलौर और झबरेड़ा क्षेत्र में रात के अंधेरे में खनन माफिया खनन को लगातार अंजाम दे रहे है लेकिन प्रशासन, खनन माफियाओं पर कोई लगाम नही लग पा रहा है, झबरेड़ा सहित मंगलौर क्षेत्र सहित पिरान कलियर क्षेत्र में रात भर बड़े पैमाने पर खनन हो रहा है ।
Mangalore Uttarakhand : जिसकी एवज़ में सरकार को रोजाना लाखों रुपये का राजस्व का चूना लग रहा है । वही खनन माफियाओं ने अब तक हज़ारों टन मिट्टी को अलग अलग प्लॉट में भर डाला है इसमें क्षेत्रीय तहसील पटवारी भी आँखे मूंदे रहते है ।
वही पूरे मामले में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कह कि मामले को गंभीरता से लेकर कार्यवाही की जाएगी और किसी भी कीमत पर खनन नही होने दिया जाएगा, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर रात में कोई खनन होता है तो उसकी सूचना उन्हें तत्काल दी जाए उसी वक्त कार्यवाही की जाएगी