मनेन्द्रगढ़ : महुआ बचाव के लिए मिला एवार्ड, मनेन्द्रगढ़ डीएफओ मनीष कश्यप हुवे सम्मानित, दिल्ली में हुआ सम्मान समारोह
एंकर । मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के वन मंडल मनेन्द्रगढ़ के डीएफओ मनीष कश्यक को नवाचार के तहत पुरस्कृत किया गया है. देश की राजधानी नई दिल्ली में “नेक्सस ऑफ गुड” संस्था द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मनेन्द्रगढ़ डीएफओ को सम्मानित किया गया है । एवार्ड हाशिल कर मनेन्द्रगढ़ लौट कर एशियन चैनल से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि यह सम्मान उन्हें “महुआ बचाव अभियान” के लिये मिला है. डीएफओ ने बताया कि महुआ ग्रामीण क्षेत्रो में लोगो के आय के स्रोत के साथ गुणकारी फल और फूल है. इसके बावजूद महुआ नये पेड़ देखने को नहीं मिल रहे हैं. जो भी पेड़ है वह पुराने ही नजर आते हैं. ऐसे में महुआ के नए पेड़ के लिए यह अभियान मेरे द्वारा चलाया गया. इसके शुरुआती वर्ष में तीस हजार महुआ का पेड़ ट्री गार्ड के साथ लगाया गया है. जिसमें अधिकांस पौधे सुरक्षित है ।
