
Manendragarh Cricket Cup 2024
Manendragarh Cricket Cup 2024
शराफत अली, मनेन्द्रगढ़
Manendragarh Cricket Cup 2024 : मनेन्द्रगढ़ में “मनेन्द्रगढ़ क्रिकेट कप 2024” का रंगारंग आगाज हो गया. जिसका समापन एक जून को होगा. इस टूर्नामेंट में मनेन्द्रगढ़ सभी 22 वार्डों के 22 टीमें हिस्सा लेती है।
Jaipur Rajasthan : हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं तो कटेगा चालान…पढ़े पूरी खबर
Manendragarh Cricket Cup 2024 : इस मौके पर पूर्व विधायक गुलाब कमरो,नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल सहित शहर के अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। रंगारंग शुभारंभ के साथ वार्ड नंबर 06 और वार्ड नंबर 15 के बीच पहला मैच हुआ.
पहले बल्लेबाजी करते हुवे वार्ड नंबर 06 ने दस ओवर में 105 रनों का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में वार्ड नंबर 15 सिर्फ 73 रन ही बना सकी. इस तरह वार्ड नंबर 06 ने 31 रन से मैच जीत लिया।
Manendragarh Cricket Cup 2024
मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि खेल राजनीती नहीं होनी चाहिए. मैं पहले इस शहर का बेटा हूँ. इस शहर में पढ़ा और बढ़ा हूँ. इस तरह के खेल का आयोजन होते रहना चाहिए. इस तरह के आयोजन से स्थानीय खेलाडियो का खेल निखर कर
Gwalior Breaking : आदिवासियों ने वन कर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा…देखें वीडियो
सामने आता है आयोजनकर्ता आशीष सिंह ने बताया कि लगातार 14 वर्षो से टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है. इस टूर्नामेंट में सिर्फ मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका क्षेत्र के सभी 22 वार्डों की टीम हिस्सा लेती है. यह आयोजन शहर के लोगों के सहयोग से होता है।