
Manendra News
Manendra News : स्वास्थ्य मंत्री विधानसभा में अस्पताल खस्ताहाल, टपकती पानी के बूंदों के बीच हो रहा इलाज, ऑपरेशन थियेटर में भी पानी का रिसाव छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग
और अस्पताल का क्या हाल है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के विधानसभा मुख्यालय और
जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ के पूरे अस्पताल में में पानी का रिसाव हो रहा है। महिला विसज्ञ के साथ अन्य इस्पेश्लिस्ट डॉक्टरों की कमी पहले से इस अस्पताल में है. और जो
डॉक्टर अस्पताल में सेवा दे रहे हैं वह पानी के रिसाव से टपकती पानी के बीचों में इलाज करते हैं. मरीज भी मजबूरी में इलाज के कराने को मजबूर हैं। अस्पताल का
Manendra News
ऑपरेशन थियेटर हो, इमरजेंसी सेंटर हो, मरीज भर्ती वार्ड हो या फिर जिले भर के अस्पतालों में भेजने के लिए दवा का स्टोर हो ऐसा कोई क्षेत्र नहीं जहां जहां के दीवालों से
पानी टपकता नहीं है वहीं पानी के रिसाव के कारण नेत्र विभाग के ऑपरेशन थियेटर में फंगस हो जाने के कारण बीस जुलाई को होने वाली मोतियाबिंद के ऑपरेशन
District Hospital Lohia : खड़ी एम्बुलेंस बनी आग का गोला, मचा हड़कंप….
को कैंसिल कर दिया गया. जानकारों की मानें तो फंगस के कारण मरीजों को संक्रमण होने का खतरा था. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश बाकी अस्पतालों का क्या हाल होगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.