
Mandsaur News
Mandsaur News : मंदसौर : मरे हुए युवक ने एक मेडिकल संचालक को 19 लाख रुपये की चपत लगा दी। यह सुनकर आप हैरान होंगे लेकिन यह सही है। मामला मध्यप्रदेश के मंदसोर से सामने आया है। दरसल एक शातिर युवक जिसने पहले तो वर्ष 2021 कोरोना काल में
खुद को मृत बताकर अपना ठिकाना बदल लिया और फिर लोगों से धोखाधड़ी में जुट गया। बदमाश राहुल गुर्जर जो की नीमच जिले के जीरन का रहने वाला है। राहुल ने मंदसोर के मल्हारगढ़ में मेडिकल स्टोर संचालित करने वाले शिवशंकर पाटीदार से पहले
तो दोस्ती की और फिर पिता की बिमारी के नाम पर 19 लाख रुपये ऐंठ लिए और रफुचक्कर हो गया। इतना ही नहीं बदमाश ने अपना फर्जी आधार कार्ड भी तैयार किया था। डाक्टर ने भी मित्रता के चलते बदमाश को लाखों रुपये दे दिए लेकिन अब बदमाश फरार है।
Mandsaur News
मल्हारगढ़ पुलिस ने शिवशंकर की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है। मल्हारगढ़ SDOP नरेन्द्र सोलंकी ने बताया की आरोपी राहुल गुर्जर ने अपने पिता का नाम बदलकर फर्जी आधार कार्ड बनाया और फिर मित्र शिवशंकर पाटीदार के
गूगल डूडल 2024 : पेरिस में पैरालंपिक शुरुआत का मनाया जश्न
पास अपने पिता मनोहरलाल को लेकर पहुंचा और कहा की पिता की किडनी खराब है इलाज के लिए रुपये की आवश्यकता है। मेडिकल संचालक ने विश्वास में आकर राहुल गुर्जर को करीब 6 लाख नगदी और बाकी आनलाइन पेमेंट करते हुए करीब
19 लाख 40 हजार रुपये दिए। लाखों की राशी वसुलने के बाद बदमाश ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया और भाग निकला। बदमाश पर पहले भी मंदसोर जिले के भानपुरा थाने में गंभीर अपराध दर्ज है। अब पुलिस बदमाश राहुल की तलाश मे जुटी हैं।