Mandsaur MP News : मंदसौर: मंदसौर में अच्छी बारिश के लिए तरह-तरह के जतन किए जा रहे हैं। आज सर्व समाज द्वारा महाउज्जैनी का आयोजन किया गया तो वहीं कुछ दिन पूर्व मंदसौर के मुक्तिधाम
में गधों के साथ बारिश के लिए किए गए टोने टोटके बाद जब गुरुवार शाम मंदसौर शहर में झमाझम बारिश हुई तो श्मशान में टोटका करने वाले मंदसौर शहर के चंद्रपुर निवासियों ने
गधों को गुलाब जामुन खिलाए। बता दें की कुछ दिन पूर्व शमशान घाट में गधों से सांकेतिक रूप से बुवाई करवाई थी और इन गधों के माध्यम से मंदसोर के लोगों ने अच्छी बारिश के
Mandsaur MP News
लिए शमशान में पूजा के बाद टोना टोटका किया था। और कहा गया था कि अगर शहर में अच्छी बारिश होगी तो इन गधों को गुलाब जामुन खिलाए जाएगे। बता दें की गुरुवार शाम
Jaipur Rajasthan : मदन राठौड़ बने राजस्थान भाजपा के नए अध्यक्ष, सीएम भजनलाल शर्मा ने दी शुभकामनाएं
मंदसौर शहर में झमाझम बारिश हुई तो आज शुक्रवार सुबह लोगों ने गधों को यह गुलाब जामुन खिलाए। बता दे की मंदसौर जिले में पिछले वर्ष की तुलना में कम बारिश हुई है लिहाजा लोग बारिश के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.