
Mallikarjun Kharge : मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा के फासीवादी शासन के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी : खरगे
Mallikarjun Kharge : भाजपा सरकार के खिलाफ जनाकांक्षा को साकार करने के लिए सही समय पर उचित कदम उठाएंगे लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद हुई इंडिया गठबंधन की बैठक में जुटे सभी प्रमुख घटक दल
Mallikarjun Kharge : नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद बुधवार शाम को इंडिया गठबंधन के दलों की नई दिल्ली में बैठक हुई। बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई।बैठक के उपरांत पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बैठक में इंडिया गठबंधन के नेताओं ने देश में जारी राजनीतिक हालातों पर चर्चा की। बैठक में कई सुझाव आए।
CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिन मौसम में कोई बदलाव नहीं…
Mallikarjun Kharge : मल्लिकार्जुन खरगे ने इंडिया गठबंधन की तरफ से संयुक्त बयान पढ़कर सुनाया। उन्होंने कहा, इंडिया गठबंधन को मिले भारी जनसमर्थन के लिए हम भारत के मतदाताओं को तहे दिल से धन्यवाद देते हैं। इस जनादेश ने भाजपा और उसकी नफरत की राजनीति, भ्रष्टाचार और लोगों को हक हकूक से वंचित करने की राजनीति को करारा जवाब दिया है।
यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजनीतिक और नैतिक पराजय है। यह जनादेश भारतीय संविधान व लोकतंत्र की रक्षा के लिए और मोदी सरकार में महंगाई, बेरोजगारी और क्रोनी कैपिटलिज्म के खिलाफ है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि इंडिया गठबंधन नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा के फासीवादी शासन के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगा। हम भाजपा सरकार के द्वारा शासित न होने की जनाकांक्षा को साकार करने के लिए सही समय पर उचित कदम उठाएंगे।
बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के अलावा कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रियंका गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) नेता शरद पवार, सुप्रिया सुले, डीएमके नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, टीआर बालू, समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव, तृणमूल कांग्रेस नेता
अभिषेक बनर्जी, शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत, अरविंद सावंत, राजद नेता तेजस्वी यादव, संजय यादव, सीपीआई (एम) नेता सीताराम येचुरी, सीपीआई नेता डी राजा, झामुमो नेता और झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, कल्पना सोरेन, आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह, राघव चड्ढा, सीपीआई (एमएल) नेता दीपांकर भट्टाचार्य, जेकेएनसी नेता उमर अब्दुल्ला, आईयूएमएल
नेता सैय्यद सादिक अली शिहाब थंगल, पी.के. कुन्हालीकुट्टी, केसी (एम) नेता जोस के. मणि, वीसीके नेता थोल. थिरुमावलवन, डी. रविकुमार, आरएसपी नेता एन.के. प्रेमचंद्रन, एमएमके नेता डॉ. एम.एच. जवाहिरुल्लाह, एआईएफबी नेता जी. देवराजन, केएमडीके नेता ई.आर. ईश्वरन समेत अनेक दलों के नेता शामिल हुए।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.